रायपुर। Cadre Allocation : डीओपीटी ने 2021 बैच के आईएएस अफसरों का कैडर आबंटन कर दिया है। इस आबंटन के साथ ही छत्तीसगढ़ को तीन आईएएस मिले हैं।
प्रखर चंद्राकर को ओबीसी कोटे के तहत होम कैडर मिला है, 45 वीं रैंक वाली श्रद्धा शुक्ला और 91 रैंक वाले अक्षय पिल्लै को क्रमशः तेलंगाना और उड़ीसा कैडर आवंटित हुआ है। 199वीं रैंक पर आई पूजा साहू को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है।
बता दें कि श्रद्धा शुक्ला प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी हैं। अक्षय पिल्लै आईपीएस संजय पिल्ले एवं आईएएस रेणू पिल्ले के पुत्र हैं। झारखंड की नम्रता चौबे को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है। सिविल सेवा 2021 बैच के 137 अभ्यर्थी आईएएस के लिए चयनित (Cadre Allocation) हुए थे। राजस्थान के युवराज मरमट को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ है।
The Duniyadari:कबीरधाम- कबीरधाम पुलिस ने 17वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के सरेखा स्थित मुख्यालय कैंप से इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन...