CG Accident : युवक की बस चालक की लापरवाही से मौत

0
45

बिलासपुर–  कोनी क्षेत्र में एक युवक की बस चालक की लापरवाही से मौत हो गई। हादसे में युवक बस के नीचे चक्कों में ग्रीस लगा रहा था, तभी चालक ने अचानक बस आगे बढ़ा दी। युवक के चीखने पर चालक ने बस रिवर्स की, जिससे युवक दोबारा चक्के के नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। ग्राम गतौरी निवासी सद्दाम खान (35), न्यू बस स्टैंड में वाहन मरम्मत का काम करता था। 31 अक्टूबर की दोपहर जय झूलेलाल बस सर्विस कंपनी की बस (क्रमांक सीजी 10 जी 1912) के नीचे चक्कों पर ग्रीसिंग का काम कर रहा था।

इसी दौरान चालक ने बस चालू करके आगे बढ़ा दी, जिससे सद्दाम की कमर में चक्का चढ़ गया। दर्द से चीखने पर चालक ने बस रिवर्स कर दी। इस दौरान बस का चक्का फिर से उसकी कमर पर चढ़ गया।

गंभीर रूप से घायल सद्दाम को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिरगिट्टी पुलिस ने मामले में लापरवाही के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।