इधर सीबीआई ने सोमवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष (sandip ghosh) को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने करीब 15 दिन की पूछताछ के बाद संस्थान में भ्रष्टाचार के मामले में उनको पकड़ा है।
कोलकाता के साल्ट लेक स्थित सीबीआई दफ्तर में संदीप घोष को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
इसके बाद उनको सीबीआई के निजाम पैलेस स्थित एंटी करप्शन विंग में ले जा गया, जहां गिरफ्तारी दिखाई गई।
उनके साथ बिप्लव सिंह, सुमन हाजरा और अफसर अली खान को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।




























