CEO जिला पंचायत पहुंचे ग्राम सभा में..विभागीय कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी…

0
211

कोरबा । जिला पंचायत के सीईओ ने आज तुमान के ग्राम सभा का अचौक निरीक्षण किया। ग्राम सभा में अनुपस्थित कर्मचरियों पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ड्यूटी से नदारत रहने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही के संकेत दिए है।


बता दें कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर, शनिवार को जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान की ग्राम सभा में पहुंचे। ग्राम सभा में विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई है। उन्होंने ग्राम पंचायत पहन्दा सूपातराई जामपानी के रीपा गोठानो का निरीक्षण करके रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की गतिविधियों के विषय में सामूहिक चर्चा की। श्री कंवर ने ग्राम सभा तुमान में ग्राम पंचायत में बनाए गए जाति प्रमाण पत्र, पेंशन प्रकरण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र की जानकारी ली तथा शेष पात्र हितग्राहियों को शीघ्र प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश सरपंच और सचिव को दिए. ग्रामीणों ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए गांव में दिव्यांग शिविर लगाने की मांग की जिसकी सहमति सीईओ जिला पंचायत ने दी।इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव में पक्की नाली निर्माण तथा गोठान तक पहुंचने के लिए पुलिया निर्माण की मांग रखी. इसे सीईओ ने मनरेगा निर्माण कराने की सहमति दी।

श्री कंवर ने कोरबा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पहन्दा तथा करतला के जामपानी रीपा गोठानो का निरीक्षण किया तथा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में संचालित की जाने वाली गतिविधियों के विषय में जनसमूह से चर्चा करके विभागीयअधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए. रीपा की गतिविधियों को लेकर सामूहिक चर्चा में अनुराग जैन, राजीव श्रीवास डीपीएम एनआरएलएम, युवा मितान क्लब के अध्यक्ष, सदस्य अनुविभागीय अधिकारी आरईएस, असिस्टेंट इंजीनियर, सरपंच, सचिव तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।