बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बिलासपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। संभागीय समीक्षा बैठक में पाली तानाखार के लोकप्रिय विधायक मोहितराम भी शामिल हुए।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबध में रणनीति बनाई गई तथा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने पर चर्चा की गई।
बैठक में छत्तीसगढ़ शासन की समस्त योजनाओं को तथा कराए गए विकास कार्यों को जनताओं तक पहुंचाने जनसमस्याएं का निराकरण कराने का निर्णय लिया गया, दौरान अनेक विधान सभा क्षेत्र के विधायकगण ,मंत्रीगण एवम वरिष्ट कांग्रेसीगण उपस्थित रहे।