CG के सर्वाधिक चर्चित महापौर के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के विषय पर BJP नेताओं जोश हाई.. कलेक्टर करेंगे न्याय या आंदोलन करेंगे भाजपाई ..

0
326

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर महापौर के जाति पर फिर यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया है। आज के दिए गए पत्र से यह स्पष्ट है कि भाजपा नेतृत्व का जोश हाई अलर्ट पर है और इस बार विलंब होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की मंशा बना चुके हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि गेंद किसके पाले में जाता है ? वहीं जिलेवासियों की नजरें छत्तीसगढ़ के इस सर्वाधिक चर्चित विषय पर गड़ी हुई है कि अब होगा न्याय या होगा आंदोलन ?


उन्होंने कहा कि 12 फरवरी 2021 को हुए शिकायत पर 3रा वर्ष होने  जा रहा है लेकिन कार्रवाई न होने से न्याय की आस खत्म होने लगी है। अगर जल्द जाति के मामले में कोई निर्णय नही लिया गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

बता दें कि भाजपा जिला संगठन के नेतृव में भाजपा जिलापदाधिकारियों न आज तामझाम के साथ अपने सभी पार्षदो को साथ लेकर  वर्तमान महापौर राजकिशोर प्रसाद के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन में हो रही देरी को लेकर जिलाधीश संजीव झा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा कि 12 फरवरी 2021 को महापौर राज किशोर प्रसाद के द्वारा कूटनीतिक तरीके से जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की शिकायत कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला स्तरीय जाति प्रमाण सत्यापन समिति में की गई थी और वह प्रकरण आज तक लंबित है।

आगे पत्र में उल्लेख किया गया है कि 2 वर्ष बाद भी कार्यवाही में विलंब होता देख दिनांक 16 मई 2023 को पत्र प्रस्तुत कर सात दिवस के भीतर प्रकरण की जांच पूरी करने अन्यथा आंदोलन के मार्ग से न्याय पाने हेतु पत्र भी प्रेषित किया गया था। परंतु अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही सामने नहीं आई है।

जिसके बाद भाजपा पार्षद दल एवं भाजपा जिला संगठन के द्वारा आज पत्र देकर जल्द ही कार्यवाही ना होने की दिशा में आंदोलन करने की बाध्यता की सूचना जिलाधीश महोदय को दी गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह,महामंत्री संतोष देवांगन,  नवदीप नंदा , नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा महापौर  प्रत्याशी रही वर्तमान पार्षद ऋतु चौरसिया,महामंत्री संतोष देवांगन , लक्की नंदा, अजय चंद्रा,विकास अग्रवाल, नरेंद्र देवांगन, बुधवार साय, गोलू पांडे, चंद्रलोक सिंह, सकुंदी यादव, द्रोपदी वर्मा, निखिल शर्मा, अजय गौड़, गंगाराम भारद्वाज, नर्मदा लहरे, लोकेश्वर चौहान, पुराइन बाई, भानुमति जयसवाल, धनश्री साहू, कविता नारायण सिंह, तरुण राठौर, प्रभावती चौहान, सुफल दास, उर्वशी राठौर, शैल कुमारी राठौर, पुष्पा कंवर, विजय साहू, ममता बाली, कमला बरेठ, नारायण दास महंत, फिरत साहू, अमित मिंज पार्षदगण उपस्थित रहे।