CG : कोरबा पासिंग लग्जरी कार से ड्राइवर ने नोटो के गड्डी को किया था भिलाई शिफ्ट.. ED की गिरफ़्त में इनोवो चालक…

385

रायपुर। रायपुर के एक होटल से संदिग्ध रूप से कोरबा पासिंग की एक कार क्रमांक सीजी 12 एआर 6300 में बैग रखते देख ईडी की टीम ने जांच किया। सूत्रों से ईडी को जानकारी मिली थी कि राजधानी रायपुर में करोड़ों रूपये कैश लाया जा रहा है। ईडी की एक टीम ने कार चालक भिलाई हाउसिंग बोर्ड कालोनी ब्लाक-15 क्वार्टर नंबर 17 निवासी असीम दास उर्फ बप्पा बंगाली (36 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 

 

सूत्रों की माने तो ईडी की गिरफ्त में आए आरोपी असीम दास ने ईडी को बताया कि उसके द्वारा एक अन्य गाड़ी के माध्यम से अपने 14 वर्षीय बेटे के माध्यम से कैश से भरा बैग आज दोपहर लगभग 2 बजे अपने हाऊसिंग बोर्ड स्थित निवास में भेजा गया है। ईडी की एक महिला अफसर के नेतृत्व में तत्काल 6 लोगों की टीम दुर्ग जिले के भिलाई में जामुल थाना अंतर्गत हाऊसिंग बोर्ड भेजी गई। ईडी की हिरासत में आरोपी असीम के बताए पते पर जब शाम 5 बजे टीम पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था।
ईडी टीम की हाऊसिंग बोर्ड पहुंची और आस पड़ोस से असीम दास के परिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी लेने के बाद उन्होंने पड़ोस की एक लड़की (17 वर्ष), बगल की डिस्पेंसरी से आयुर्वेदिक डाक्टर निलेश ठावरे और एक अन्य पैरामेडिकल महिला स्टाफ की मौजूदगी में असीम के घर का ताला तोड़ भीतर घुसी। घर के अंदर प्रवेश करते ही दो रूम के तीसरे माले पर स्थित इस मकान के पहले रूम में दीवान पलंग का गद्दा उठाते ही उसके नीचे छिपाई गईं नोट की गड्डियां मिलीं। टीम को पलंग के नीचे से नोटों से भरे तीन और बैग मिले। तत्काल जामुल थाना से बल बुलवाकर हाऊसिंग बोर्ड स्थित स्टेट बैंक की शाखा से नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। शाम साढ़े 6 बजे से नोटों की गिनती शुरू की गई और जब्ती पंचनामा तैयार करते करते रात के 12 बज गए थे।