CG: दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी…

0
200

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अज्ञात आरोपियों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में गुटखे से भरी ट्रक को लूट लिया है।

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के सिरगिट्टी के राजश्री गुटखा फैक्ट्री से सामान भरकर एक ट्रक कोरबा के लिए निकला हुआ था। इस दौरान बिलासपुर के धुमा चौक के पास कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाश (Robbery) बाइक में सवार होकर आए और ट्रक को रोक दिया। जिसके बाद ट्रक में रखे राजश्री गुटखे को लूट कर फरार हो गए।
लूट की इस घटना (Robbery) के बाद बिलासपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी लुटेरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक ट्रक में लूटे हुए समान की कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है। ये घटना आज दोपहर करीब 2 बजे की है।