CG न्यूज: कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान, जानें किस पर लगाया दांव

338

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा डिप्टी स्पीकर चुनाव के मंगलवार शाम हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में केशकाल विधायक संत राम नेताम विधानसभा उपाध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया। बैठक के बाद मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।

बहरहाल उनके नाम की घोषणा हो गई है और उनके निर्वाचित होने की औपचारिकता भर शेष है, 5 जनवरी को इस पद के लिए चुनाव की तिथि तय की गई है। फिलहाल विधानसभा डिप्टी स्पीकर चुनाव के भाजपा की ओर से अभी किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है।