कांकेर । पखांजूर का एक मामला सबसे ज्यादा चर्चा में है. यहां बांध के बाहरी हिस्से में गिरे मोबाइल फोन को निकालने के लिए एक फूड इंस्पेक्टर ने करीब 41 लाख लीटर पानी बहा दिया. घटना सामने आने पर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने अधिकारी राजेश विश्वास को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था. अब निलंबित फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपनी एक पुरानी फेसबुक पोस्ट के चलते दूसरे मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. महंगे मोबाइल और गाड़ियों के शौकीन राजेश की एक फोटो विदेशी पिस्तौल के साथ वायरल हो रही है. इस मामले में अब छत्तीसगढ़ पुलिस नोटिस जारी कर सकती है.
10 फरवरी 2022 को शेयर की गई एक पोस्ट में राजेश विश्वास अपनी कमर में एक जर्मन मेड पिस्तौल खोंसे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा दिख रहा है, ”मेरी आलोचना करने वालों से वादा है मेरा, उन्हें मेरी तारीफ करने का मौका अवश्य दूंगा…”
राजेश विश्वास के पास दिख रही पिस्तौल जर्मन मेड बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें तस्दीक करती हैं कि निलंबित फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास महंगी गाड़ियों, महंगे मोबाइल समेत पर्यटन स्थलों पर घूमने फिरने का आदी है. रविवार को पार्टी करते वक्त ही उसका मोबाइल डैम के एक हिस्से में गिर गया था, और अपनी अफरशाही की अकड़ के चलते ही उसने डैम का करीब 41 लाख लीटर पानी खाली करा दिया था.
बता दें कि फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास रविवार (21 मई) को अपने दोस्तों के साथ इलाके के परलकोट जलाशय घूमने गया था. अधिकारियों ने बताया कि जब वह सेल्फी ले रहा था तब उसका करीब 96 हजार रुपए का Samsung Galaxy S23 मोबाइल फोन अचानक गहरे पानी में गिर गया था. सरकारी अधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से डीजल पंप का इस्तेमाल किया और वहां से बड़ी मात्रा में जमा पानी गुरुवार तक बाहर निकाल दिया. हालांकि, अधिकारी का मोबाइल फोन मिल गया था, लेकिन खराब हो चुका था.