रायपुर। सोशल मीडिया के दौर में लेटर भी चटखारे वाला मैटर बन जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक एसपी के नाम पत्र वायरल हो रहा हैं। जिसमे पुलिस विभाग पर तंज कसा गया है।
बता दें कि यह चिट्ठी शहर के पत्रकार रवि सोनकर और अभिषेक आवल ने एसपी को आवेदन में बताया जिले के नेवई , उतई और पाटन थाना क्षेत्र में कई लोग पुलिस की अनुमति लेकर सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहे हैं।यहाँ यह कारोबार एक दफ़्तरनुमा मकानो में संचालित करके अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे है।इस बात की जानकारी सभी सम्बंधित थानों को भी है।उन्होंने जब सट्टा पट्टी चलाने वालों से पूछा कि इस तरह खुलेआम सट्टा क्यों लिखा जा रहा है तो उन्होंने बताया कि पुलिस से उनको परमिशन मिला है।













