CG ACCIDENT : पलटी पिकअप, 1 मजदूर की मौत, 14 घायल…

0
30

रायपुर- रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में रविवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और 14 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक पिकअप वाहन, जिसमें करीब दो दर्जन मजदूर सवार थे, तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभनपुर के ग्राम खोला से दो दर्जन से अधिक श्रमिक मजदूरी के लिए पिकअप वाहन से नवा रायपुर के ग्राम बंजारी जा रहे थे। पिकअप की रफ़्तार ज्यादा दी, तभी यह ग्राम थनौद चौंक के आगे अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा तुरंत राहत कार्य शुरू किया। दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ग्राम पोंड निवासी तोमलाल साहू (32) की मौत हो गई। मृतक तोमलाल अश्वनी साहू का पुत्र था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, पिकअप वाहन तेज गति से चल रहा था, जिससे यह संतुलन खो बैठा और पलट गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

घायलों की सूची:

नरेंद्र कुमार बघेल, 42 वर्ष, ग्राम खोला

चंद्रवती, 50 वर्ष, ग्राम खोला

जमुना सोनवानी, 40 वर्ष, ग्राम खोला

तुलसी बाई, 35 वर्ष, ग्राम खोला

रेखा, 25 वर्ष, ग्राम खोला

चित्ररेखा, 26 वर्ष, ग्राम खोला

सविता टंडन, 40 वर्ष, ग्राम खोला

प्रियांशु बघेल, 18 वर्ष, ग्राम खोला

सोनार कौशिक, 50 वर्ष, ग्राम खोला

हितेश कुर्रे, 32 वर्ष, ग्राम खोला

रुक्मणी तारक, 47 वर्ष, ग्राम खोला

रुक्मिणी बाई, 36 वर्ष, ग्राम खोला

पूर्णिमा बघेल, 36 वर्ष, ग्राम खोला

मनोज पाल, 36 वर्ष, ग्राम पोंड।