CG Big Breaking: सामान्य श्रेणी के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को नहीं देना होगा अतिरिक्त सुरक्षा निधि

0
252

रायपुर। CG Big Breaking: सामान्य श्रेणी के 3.42 लाख घरेलू उपभोक्ताओं बिजली उपभोक्ताओं को अब अतिरिक्त राशि नहीं देना होगा। बीपीएल श्रेणी में आने वाले उपभोक्ता जो अब सामान्य श्रेणी के उपभोक्ता हो गए हैं उनके बिल में जोड़ी अतिरिक्त का राशि नहीं देना होगा।

CG Big Breaking: बिजली वितरण कंपनी ने निर्देश जारी कर अतिरिक्त सुरक्षा निधि भुगतान पर फिलहाल रोक लगा दी है। ऐसे जिन उपभोक्ताओं ने अतिरिक्त सुरक्षा निधि सहित अक्टूबर माह में बिल जमा कर दिया है, उनके आगामी बिल में समायोजन कर दिया जाएगा।

CG Big Breaking: जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे ने बताया कि बीपीएल से एपीएल उपभोक्ताओं की श्रेणी में पहुंच चुके ऐसे लगभग 3 लाख 42 हजार उपभोक्ताओं को इससे राहत मिलेगी।

CG Big Breaking: कंपनी प्रबंधन उनके अतिरिक्त सुरक्षा निधि के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग से निर्देश प्राप्त करेगा, जिसके बाद उनके अतिरिक्त सुरक्षा निधि की वसूली पर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल अतिरिक्त सुरक्षा निधि भुगतान पर रोक लगा दी गई है।