जगदलपुर। CG BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आज दूसरा दिन है। बुधवार सुबह जगदलपुर विधानसभा से यात्रा की शुरुआत हुई जो तीन विधानसभा से होकर गुजरी। जो बस्तर, नारायणपुर होते हुए कोंडागांव पहुंची। इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, महेश गागड़ा समेत अन्य नेता शामिल रहे।
यात्रा नारायणपुर, बस्तर और फिर देर शाम तक कोंडागांव पहुंची। इस बीच रोड शो, स्वागत और आम सभा का भी आयोजन किया गया। इधर, भाजपा के नेताओं ने दावा किया है कि, उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। इस साल सरकार परिवर्तन होना निश्चित है।