CG Board Toppers: 10वीं में जशपुर की सिमरन तो 12वीं में सरायपाली की महक ने किया टॉप, देखें सूची…

0
145

CG Board Result 2024 Toppers: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं – CGBSE – Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया है। माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने दोनों क्लास के परिक्षा परिणाम जारी किया। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वी में जशपुर की सिमरन शब्‍बा ने टाप किया है। वहीं 12वीं में सरायपाली की महक अग्रवाल ने टाप किया है।

 

देखें सूची…

 

TOP10C top10