CG BREAKING : सीएम बघेल ने दिए निर्देश…छत्तीसगढ़ में बढ़ाई गई गर्मी की छुट्टियां, इस दिन से खुलेंगे स्कूल

0
914

रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए लगातार लोगों द्वारा स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने की मांग की जा रही थी। वहीं, अब जिले की स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव के समय में बदलाव किया गया है। अब प्रदेश के सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने निर्देश जारी कर स्कूल शिक्षा विभाग को ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने को कहा है।

बता दें कि लगातार चल रही गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी स्कूल अभी बंद रहेंगे। इन दिनों मौसम का पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है। अतः सीएम ने बच्चों की सेहत को देखते हुए सभी स्कूल 26 जून तक बंद रखने के र्निदेश दिए हैं। गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी है। इसके पहले मध्यप्रदेश सरकार ने भी गर्मी की वजह से स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था।