The Duniyadari: बिलासपुर- दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में फ्लाईओवर निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। वहीं, चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सागारा रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड में निर्माण कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा।
इन कार्यों के चलते रेलवे प्रशासन कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर रहा है, जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है। टाटानगर से बिलासपुर और इतवारी तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें विशेष रूप से प्रभावित होंगी। अलग-अलग तारीखों में तीन ट्रेनों के कुल 34 फेरे रद्द किए गए हैं।
दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल अंतर्गत रांची नगर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, जो योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होती है, 11, 13 और 16 मई को वाया ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी।
{ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 एवं 29 मई को रद्द । { ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर–टाटानगर 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 28, 29 एवं 30 मई को रद्द। { ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर 11 से 26 मई तक रद्द।