CG BREAKING: तेज रफ्तार कार ने कार बाइक को मारी टक्कर,कालेज जा रहे इंजीनियर छात्र की मौत

0
213

CG BREAKING: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुए भीषण सड़क हादसे में इंजीनियर छात्र की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि भखारा से रायपुर रोड में कार की ठोकर से बाइक सवार इंजीनियरिंग छात्र की मौत हुई है।भखारा पुलिस ने कार जब्त कर लिया है। हादसे के बाद कार ड्राइवर ने घायल को धमतरी जिला अस्पताल तक पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक ग्राम कोसमर्रा निवासी यशस्वी साहू 25 वर्ष पिता रूपेश साहू रायपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। सोमवार सुबह अपनी बाइक सीजी 05 एन 7608 में वह कॉलेज जाने के लिए निकला हुआ था। भखारा से आगे शराब भट्टी के सामने रायपुर रोड में विपरीत दिशा से आ रही कार CG04 एलएल 1202 ने ठोकर मार दी।

जिसमें यशस्वी गंभीर रूप से घायल हो गया। कार के ड्राइवर ने घायल को एम्बुलेंस से भखारा अस्पताल पहुंचाया जहां पर स्थिति गंभीर होने पर धमतरी जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मृतक, रूपेश साहू का एकलौता पुत्र था।भखारा पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है।