रायपुर– धर्मांतरण का मुद्दा समय-सयम पर उठता रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले भी धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल मचा था। इस मुद्दे को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी।
इसी कड़ी में जशपुर से भाजपा विधायक रायमुनि भगत ने ईसाई धर्म को मानने वालों और प्रभु यीशु मसीह को लेकर ऐसा बयान दिया कि सियासी गलियारे में बवाल मच सकता है। विधायक रायमुनि भगत का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाजपा विधायक रायमुनि भगत किसी कार्यक्रम में पहुंचीं हैं। इस दौरान भाजपा विधायक भगत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज ईसाई लोग अल्पसंख्यक होने के डर से अपने आप को सबसे बड़ा आदिवासी मान रहे हैं। मैं इस मंच के माध्यम से कहीं अगर सुन रहे हों तो अपनी बात पहुंचाना चाहती हूं।
जो लोग अपने आप को यीशु मसीह की औलाद समझते हैं, वो ये जान लें कि यीशु मसीह वो यीशु मसीह हैं जो अपने आप को सूली पर ठोंक दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि लहु लुहान उसको कोड़ा मारते-मारते पहाड़ पर चढ़ा दिए, जो खुद को नहीं बचा पाया वो हमें क्या बचाएगा?