रायपुर। cg breaking : राज्य सरकार ने नव गठित पांच जिलों के कलेक्टरों को DDO का पॉवर दे दिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए आदेश कर दिया है। आदेश के मुताबिक़ खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सक्ती जिला के कलेक्टरों को आहरण संवितरण अधिकारी (Drawing Disbursing Officer) अधिकारी घोषित कर दिया है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2