अंबिकापुर। CG Breaking: जिले मुख्यालय अंबिकापुर कोरोना काल में बेहतर काम करने वालों के सम्मान में आयोजित रेड क्रास सोसाइटी के एक कार्यक्रम में लोगों को एक्सपायरी डेट का साफ्ट ड्रिंक परोसा गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे।
बता दें कि, अंबिकापुर की रेड क्रास सोसाइटी के लोगों द्वारा स्थानीय पीजी कालेज के ऑडोटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कोरोना काल के समय बेहतर काम करने वालों को सम्मानित करने के लिए आयोजनकर्ताओं ने समाज के विभिन्न वर्ग समाज और संगठन के लोगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी आमंत्रित किया था।
इस आयोजन में मौजूद लोगों को नाश्ते के साथ साफ्ट ड्रिंक भी परोसा गया, जिसके बाद कई लोगों ने नाश्ता के साथ साफ्ट ड्रिंक पी ली। लेकिन, कुछ लोगों की नज़र उसके एक्सपायरी डेट पर पड़ी। जिसके बाद लोगों के होश उड़ गए।
होगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले की जानकारी जब डिप्टी सीएम स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मीडिया के जरिए मिली तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये बड़ी चूक है और ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके बाद सिंहदेव ने कहा कि आयोजनकर्ता या दोषी के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।