रायपुर। एक तरफ पुलिस लगातार चिटफंड के आरोपियों की धरपकड़ कर रही है वहीँ जिला पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बाद उनके सेवा सत्कार में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला एसएसपी के संज्ञान में आया जिसके बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
न्यायालय में पेश किया गया था जिसके लिए आरक्षक राकेश सिंह, दुर्विजय पांडे, लक्ष्मीनारायण ठाकुर और किशोर नायक की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन उन्हें पेशी के बाद एक होटल में ले जाकर उन्हें सुविधा मुहैया कराई गई जिसके बाद एसएसपी ने चारों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।