The Duniyadari: बिलासपुर- बिलासपुर में रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में अवैध गांजा तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 लाख 60 हजार का गांजा बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा और उप पुलिस अधीक्षक रेल बिलासपुर तोबियस खाखा के निर्देशन में ट्रेनों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई.
25 जुलाई 2025 को जीआरपी बिलासपुर और आरपीएफ उसलापुर की संयुक्त टीम ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा. पकड़े गए युवकों की पहचान विकास मिश्रा (28 वर्ष, निवासी झालवा, पीपलगांव, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) और सौरभ सेन (23 वर्ष, निवासी सनौली, बैंसकाटी, कौसांबी, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई.
विकास मिश्रा के कब्जे से 4 पैकेट में 4 किलोग्राम गांजा और सौरभ सेन के पास से भी 4 पैकेट में 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. कुल 8 किलोग्राम गांजे के साथ दोनों को हिरासत में लिया गया.