CG BREAKING: एसईसीएल के दो कर्मियों की वॉटरफॉल में डूबने से मौत, पुलिस ने शव को किया बरामद

24

The Duniyadari: मनेन्द्रगढ़- प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर अमृतधारा जलप्रपात में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे के बाद हड़कंप मच गया। जहां जलप्रपात घूमने आए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के दो कर्मचारी पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान तेलंगाना और मध्यप्रदेश के रहने वाले दो कर्मचारियों के रूप में हुई है, जो हल्दीबाड़ी कॉलरी में काम करते थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कंपनी के कुल आठ कर्मचारी छुट्टी का दिन बिताने के लिए जलप्रपात पहुंचे थे। लेकिन तेज बहाव और पानी की गहराई ने दो लोगों की जान ले ली।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, हादसा जलप्रपात के गहरे हिस्से में उतरने और बहाव का अंदाजा न लगा पाने के कारण हुआ। प्रशासन अब यहां सुरक्षा के नए उपायों पर विचार कर रहा है ताकि आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हर साल गर्मी की छुट्टियों में अमृतधारा जलप्रपात सैकड़ों सैलानियों को आकर्षित करता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं यह याद दिलाती हैं कि प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ सतर्कता भी बेहद ज़रूरी है।