The Duniyadari: बिलासपुर- ठंड की विदाई के साथ गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसलिए स्कूल जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित विद्यालयों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है.
इसके अनुसार एक पाली में संचालित होने वाली स्कूल सोमवार से शुकवार तक प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेंगे. वहीं शनिवार को प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक स्कूल संचालित किए जाएंगे.
इसी तरह दो पाली में संचालित होने वाली स्कूलों में प्रथम पाली सोमवार से शुकवार तक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक और शनिवार दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक लगेंगे.
वहीं द्वितीय पाली में सोमवार से शुकवार तक हाई एवं हायर सेकेण्डरी दोपहर 12.00 बजे से सायं 5 बजे तक और शनिवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक लगाने का आदेश जारी किया गया गया है.