The Duniyadari: रायपुर– कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह मछली पालन विभाग के जिला कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों की उपस्थिति की ली। जानकारी पंजी का निरीक्षण कर रहे है। कर्मचारियों को रजिस्टर में साइन करने के निर्देश दिए। बायोमेट्रिक सिस्टम लागू करने कहा।
कलेक्टोरेट में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से दर्ज हो रही उपस्थिति
कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारी सुबह 10 बजे पहुंचकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से अपनी आने की उपस्थिति दर्ज करा रहें हैं, वहीं शाम 5ः30 बजे के बाद अपनी कार्यालय छोड़ने की जानकारी दे रहें है।
जिनके पास एंड्रॉइड और आईओएस मोबाईल है, वे इसके एप के माध्यम से तथा कीपैड मोबाईल वाले थंब बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से उपस्थित दर्ज कर रहें। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर यह प्रणाली 22 जनवरी से प्रभावी है।