CG BREAKING: चाचा की हत्या करने के बाद भाग रहे भतीजे की कुएं में गिरकर मौत

18

The Duniyadari: कोरिया- छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भतीजे ने आधी रात को अपने चाचा की गला घोंटकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद चाचा पर चाकू से कई बार हमला भी किया। वारदात के बाद जब डरकर भागने लगा, तभी अचानक घर के पास बने कुएं में गिर गया।

डूबने से भतीजे की भी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी मायके चली गई थी। ऐसे में आरोपी को शक था कि इसके पीछे उसके चाचा का हाथ है। इसलिए आरोपी ने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। मामला बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंजारीडांड का है।

दरअसल, ग्राम बंजारीडांड के रहने वाले राय सिंह (चाचा) और बबलू (भतीजा) के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी बीच गुरुवार की रात आरोपी बबलू राय सिंह के कमरे में घुसा। रायसिंह की गला घोंटने की कोशिश, लेकिन रायसिंह ने आवाज लगा दी। इस दौरान बबलू ने पकड़े जाने के डर से अपने साथ रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे राय सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं वारदात के बाद भागते वक्त घर के पास बने कुएं में गिर गया, जिससे डूबने की वजह से उसकी भी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि बबलू ने मेरे पिता के सीने में चाकू घोंपा है।

वारदात के बाद उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों चाचा भतीजे की एक ही दिन घर से अर्थी निकली। वहीं परिवार में 2 लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।

मौके पर पहुंचे फोरेंसिक एक्सपर्ट एसके सिंह ने बताया कि रायसिंह की लाश उसके कमरे में मिली। दाहिने हिस्से में धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मौत वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए कुएं में गिरने से हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने बताया कि आरोपी बबलू की पत्नी को उसके चाचा ने उकसाया था, जिसकी वजह से वह गुस्से में था। इसी रंजिश के चलते अपने चाचा की हत्या की। हालांकि आरोपी की मौत हादसा या कुछ और अभी जांच की जा रही है।