CG BREAKING : छत्तीसगढ कैडर को मिले एक और IPS, मणिपुर से आ रहे

0
29

रायपुर– छत्तीसगढ़ आईपीएस कैडर को जल्द ही एक और अफसर शामिल होने जा रहे हैं। मणिपुर कैडर के 2016 बैच के आईपीएस लक्ष्य शर्मा को छत्तीसगढ़ कैडर रिएलोकेट किया गया है। यह रिएलोकेशन, विवाह उपरांत कॉन कैडर के तहत किया गया है।

लक्ष्य, की पत्नी छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस सुरुचि सिंह हैं। लक्ष्य अब तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर (यू टी) में तैनात रहे। वे सितंबर में ही मणिपुर लौटे थे । लक्ष्य, दीपावली बाद पीएचक्यू ज्वाइन करेंगे। करेंगे।