CS Amitabh Jain took a meeting of Commissioner, IG, Collector, SP to form 5 new districts in Chhattisgarh from September 1
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक सितंबर से प्रारंभ होने जा रहे नए जिलों के संदर्भ में चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन ने बुधवार को अफसरों की वर्चुअल मीटिंग ली। वर्चुअल बैठक में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा के कमिश्नर, आईजी, राजनांदगांव, जांजगीर, कोरिया, रायगढ़ के कलेक्टर, एसपी समेत पांचों नए जिलों के ओएसडी शामिल रहेंगे।
वर्चुअल मीट में मंत्रालय में सीएस के साथ कई विभागों के सचिव भी रहेंगे। सीएस इस मीटिंग में अफसरों से नए जिलों की तैयारी के संदर्भ में प्रगति की जानकारी ली।