CG BREAKING: दो और नक्सलियों ने किया सरेंडर

0
16

The Duniyadari: बीजापुर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के बढ़ते प्रभाव के कारण नक्सली अब खौफ खा रहें हैं। इसी के चलते भैरमगढ़ एरिया कमेटी केशकुतुल आरपीसी के मिलिशिया प्लाटून सदस्य एवं जगरगुण्डा एरिया कमेटी अंतर्गत नेंड्रा आरपीसी के मिलिशिया प्लाटून सदस्य ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। माओवादी संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के चलते आत्मसमर्पण की बात इन दोनों नक्सलियों ने स्वीकार की है।

आत्मसमर्पित दोनों माओवादियों ने कहा कि वे समाज के मुख्यधारा में जुड़कर स्वच्छंद रूप से पारिवारिक जीवन जीना चाहते है। आत्मसमर्पित दोनों माओवादी प्रतिबंधित संगठन में मिलिशिया प्लाटून सदस्य के पद पर कार्यरत थे।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में सुखराम सोढ़ी उर्फ सुकडु केशकुतुल थाना भैरमगढ़ व नारु ईरपा उर्फ नारायण नेंड्रा थाना बासागुड़ा का रहना वाला था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रशासन की तरफ से 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है।