CG BREAKING: धरने पर बैठी बर्खास्त शिक्षिका को बिच्छू ने मारा डंक, हालत नाजुक…

12
Oplus_16908288

The Duniyadari: रायपुर- नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर शनिवार रात एक बर्खास्त सहायक शिक्षिका को बिच्छू ने डंक मार दिया, जिससे धरना स्थल पर हड़कंप मच गया। गंभीर रूप से घायल शिक्षिका प्रिया मंडावी को पहले अभनपुर अस्पताल और फिर मेकाहारा रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्रिया मंडावी उन बर्खास्त प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों में शामिल हैं जो बीते चार महीने से बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब वह बैस भवन के पास सो रही थीं। डंक लगते ही उनकी चीख सुन अन्य महिला शिक्षिकाएं जाग गईं।

शिक्षकों ने बताया कि डायल 112 को कॉल कर एंबुलेंस की सूचना दी गई, लेकिन आधे घंटे तक कोई मदद नहीं पहुंची। अंत में साथी शिक्षकों ने उन्हें बाइक पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।

धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने बताया कि वहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है, न ही शौचालय। जगह इतनी असुरक्षित है कि सांप-बिच्छू अक्सर निकलते रहते हैं, बावजूद इसके वे लगातार चार महीने से डटे हुए हैं।

प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की मांग है कि सरकार उनकी नौकरी बहाल करे और धरना स्थल की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। घटना के बाद एक बार फिर प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।