The Duniyadari: धमतरी- छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक ठेकेदार की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है। मुख्य नहर में नहाने गए ग्रामीणों को एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच में पता चला कि शव स्थानीय ठेकेदार का है।
पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच के दौरान पुलिस को मृतक की कार घटनास्थल से लगभग 22 किलोमीटर दूर पाई गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम डांडेसरा में ग्रामीणों ने मुख्य नहर में एक लाश को तैरते हुए देखा। ग्रामीण नहा रहे थे, तभी उनकी नजर नहर में बह रही लाश पर पड़ी।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान देवव्रत प्रसाद पिता धीरेंद्र प्रसाद (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम चिरमिरी के रूप में हुई। मृतक पेशे से ठेकेदार बताया जा रहा है। लाश मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले को और रहस्यमयी बना रही है एक और घटना। लाश मिलने के करीब 22 किलोमीटर पहले, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर नाका के पास एक लावारिस कार खड़ी मिली थी।
कार क्रमांक CG04 NG 0139 है, जो ठेकेदार देवव्रत प्रसाद की बताई जा रही है। कार के अंदर एक नीले रंग का बैग भी मिला है और यह कार नहर किनारे रोड पर धूल से ढकी हुई हालत में पाई गई। डीएसपी रागिनी तिवारी ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में मिली कार की भी तस्दीक हो चुकी है कि वह ठेकेदार की ही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। हत्या, दुर्घटना या आत्महत्या, सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है।