CG Breaking: नांदघाट पुल से उफनाती शिवनाथ नदी में कूदे युवक-युवती, देर तक चला रेस्क्यू, अब तक लापता

0
473

नांदघाट/बलौदाबाजार। CG Breaking: बिलासपुर.रायपुर नेशनल हाइवे में स्थित लिमतरा-नांदघाट पुल पर उफनती शिवनाथ नदी में शनिवार शाम युवक युवती ने अचानक पुल के ऊपर से लगाई छलांग लगा दी। जिसके बाद वहां से गुजरने वालों को हडकंप मच गया।

पु​लिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे में स्थित लिमतरा-नांदघाट पुल के ऊपर से बाइक खड़ी कर दोनों ने छलांग लगाई है। सिमगा थाना के लिमतरा पुलिस चौकी रेस्क्यू टीम की मदद ले कर खोजबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक बेमेतरा व युवती मुंगेली की रहने वाली है। युवती का नाम आरती गहीरवार और युवक का नाम सूरज बताया जा रहा है।

जानकारी मिलते ही पुलिस और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया मगर अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान को बंद करना पड़ा। अब रविवार की सुबह से फिर से दोनों की तलाश की जाएगी।