CG Breaking: पिकनिक मनाने चिंगरा पगार झरना गए एक हजार से ज्यादा सैलानी बाढ़ में फंसे

0
402

रायपुर/गरियाबंद। CG Breaking: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के चिंगरा पगार झरना गए करीब एक हजार से ज्यादा सैलानी बाढ़ में फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक चिंगरा पगार झरना स्थल जाने से पहले पड़ने वाले बरसाती नाला में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे वहां लोग फंस गए। दरअसल, रविवार दोपहर तेज बारिश के बाद झरना व नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया था।

सैलानियों के फंसने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व बाढ़ आपदा मोचन टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे 130 सी में बारूका के पास जाम की नौबत आ गई है। ज्यादातर सैलानियों के वाहन इसी हाइवे में खड़ी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार दिनभर जमकर बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश बस्तर संभाग में दर्ज की गई है। तेज बारिश की वजह से बस्तर संभाग के कई गांव टापू में बदल गए हैं। नदी नाले उफान पर आने से अंदरुनी गांव शहरों से कट गए है। मौसम विभाग ने 27 जुलाई प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।