रायपुर। राजधानी रायपुर के एक पेट्रोल पंप से आगजनी की घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़े वाहनों में अचानक से आग लग गई है। आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। आगजनी की घटना में तीन गाड़ियां जलकर खाक हो गई है। वहीं अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
दीनदयाल उपाध्याय नगर पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसके बाद वहां खड़ी तीन गाड़ियों तक आग फैल गई। अब आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। मौके से आसपास की गाड़ियों को हटाया जा रहा है।