CG BREAKING : बिल्ली की हत्या से दो पक्षों में हुई मारपीट

0
32

बिलासपुर–  पड़ोसियों ने एक-एक कर बिल्ली को मारना शुरू कर दिया. युवती और उसकी मां ने इस संबंध में पूछताछ की, तो उससे मारपीट शुरू कर दी. अब ये पूरा मामला पुलिस के पास पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक कोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कोनी क्षेत्र के ग्राम सेंदरी में रहने वाली अंजली सोनी ने अपने घर में बिल्लियां पाल रखी है। युवती की चार बिल्लियों को किसी ने मार दिया था. 4 नवंबर को उसकी एक बिल्ली को किसी ने मारकर नाली में फेंक दिया था।

उन्हें पता चला कि पड़ोस में रहने वाली पूनम उनके बिल्ले को मारा है। युवती का भाई चिंटू इसी बात को पूछने के लिए पूनम के पास गया. इस दौरान पूनम की मां तिजियां बाई लकड़ी काट रही थी। चिंटू ने उससे बिल्ली के संबंध में पूछताछ की तो महिला गाली-गलौज करने लगी। इस दौरान चिंटू की मां अंजू सोनी भी मौके पर पहुंच गई।

पूनम और तिजिया मिलकर अंजू से विवाद करने लगी. इसी बीच पूनम और उसकी मां ने अंजू से मारपीट शुरू कर दी. भाई बहन ने बीच-बचाव किया. इस पर पूनम और उसकी मां ने भाई-बहन की भी पिटाई की. मारपीट से घायल अंजली ने घटना की शिकायत कोनी थाने में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।