CG BREAKING: मुंगेली CMHO ऑफिस में फूटा कोरोना बम, एक साथ 5 अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव, मचा हड़कंप

0
204

मुंगेली। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से फैल रहा है। नए साल दूसरे दिन यहां हजार के पार मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि मुंगेली के 5 अधिकारी और कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेली के CMHO ऑफिस में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सभी की रिपोर्ट आने के बाद सैंपलों को ओमिक्रॉन की जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहीं सभी को होम आइसोलेट किया गया।

बता दें कि प्रदेश में सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आए है। जिसके बाद आज राज्य सरकार ने आपात बैठक बुलाया ​था। इस बैठक में कोरोना को नियंत्रण में लाने के बारे चर्चा हुई।