The Duniyadari: रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस मेमू ट्रेन को 30 मार्च को हरी झंडी दिखाई थी, 31 मार्च को उसे सवारी नहीं मिली। रायपुर से अभनपुर और फिर अभनपुर से रायपुर दिन में दो बार आने-जाने वाली इस ट्रेन को उद्घाटन के दूसरे दिन सिर्फ 128 यात्री मिले। ट्रेन में 400 से 500 लोगों के यात्रा करने की क्षमता है।
500 करोड़ से भी ज्यादा के इस रेलवे प्रोजेक्ट में चल रही ट्रेन को उद्घाटन के दूसरे दिन 1 हजार 280 रुपए की कमाई हुई। अभनपुर से रायपुर के बीच टिकट का किराया सिर्फ 10 है। ये ट्रेन इस दूरी को 1 घंटे 10 मिनट में 3 स्टेशन पर रुकते हुए पूरी करती है।
ट्रेन अभनपुर से रवाना होकर केंद्री, नया रायपुर सीबीडी, मंदिर हसौद होते हुए रायपुर पहुंचती है। फिर इसी रूट से वापस जाती है। रायपुर से अभनपुर के बीच हर रोज 5 से 10 हजार लोग यात्रा करते हैं।
इसमें कामगार मजदूर, व्यापारी, सरकारी काम को लेकर, थोक बाजार, अस्पताल आने वालों की बड़ी तादाद है। ये लोग बस या अपने दो पहिया, चार पहिया वाहनों से आते-जाते हैं। अब इस आबादी को ट्रेन की सुविधा मिली है। ये ट्रेन नवा रायपुर में भी रेल कनेक्टिविटी के लिए अहम रोल रखती है।