CG BREAKING: रायपुर में मांस-मटन की बिक्री पर रोक

38

The Duniyadari: रायपुर में 26 अगस्त और 27 अगस्त को मांस-मटन की बिक्री पर रोक रहेगी। गणेश चतुर्थी और पर्युषण पर्व के अंतिम दिन शहर की सभी चिकन-मटन की दुकानें बंद रहेंगी।

रोक के कारण

– 26 अगस्त को गणेश चतुर्थी है, इस दिन बप्पा विराजेंगे।

– 27 अगस्त को पर्युषण पर्व का आखिरी दिन है।

रोक के दौरान कार्रवाई

– नगर निगम की टीम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

– मांस-मटन की बिक्री किए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

आदेश के पालन की जिम्मेदारी

– जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण और जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस-मटन के विक्रय पर प्रतिबंध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करेंगे।

– अपने-अपने संबंधित जोन क्षेत्रों में मांस-मटन की दुकानों का सतत निरंतर पर्यवेक्षण करेंगे ।