CG BREAKING : शिक्षक और ड्राइवर की मौत पर CM साय ने जताया दुःख

120

The Duniyadari: रायपुर- शिक्षक और ड्राइवर की मौत पर सीएम साय ने दुःख जताया है, x हैंडल में सीएम ने लिखा, कोंडागांव में स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में वाहन चालक सहित एक शिक्षक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है।

बस में सवार स्कूली बच्चों में कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है, जिनका इलाज जारी है। जिला प्रशासन को बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

जिला प्रशासन का बयान – कोंडागांव कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल मोहला मानपुर के स्कूली बच्चों का हालचाल लिया। गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को बेहतर इलाज के रायपुर रेफर करने के निर्देश दिए। हादसे में 1 शिक्षक व ड्राइवर का निधन हुआ है। स्कूली बच्चों का यह दल बस्तर भ्रमण के लिए आए थे, भ्रमण से लौटते समय उनके बस का कोंडागांव जिले के चिखलपुट्टी के पास रात में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।