CG BREAKING: सरकारी अस्पताल डीकेएस में महिला मरीज़ के साथ दुर्व्यहार और मारपीट

0
30

रायपुर– राजधानी के सरकारी अस्पताल डीकेएस में एक गरीब और बेसहारा महिला मरीज़ के साथ सुरक्षा गार्डों और डॉक्टरों द्वारा दुर्व्यहार और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता के बच्चे ने मारपीट का वीडियो भी बनाया जिसे सुरक्षा गार्ड द्वारा उसका मोबाइल छीनकर वीडियो भी डीलिट कर दिया गया।

आपको बता दें कि दो ही दिन पहले MMI अस्पताल में मरीज़ के साथ मौत और लूट खसोट का मामला भी सामने आया था। जिसके बाद अब प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डीकेएस में अब एडमिट मरीज़ों के साथ दुर्व्यहार किया जा रहा है और सुरक्षा गार्डों द्वारा पीड़िता मरीज़ बबिता के साथ जमकर मारपीट की गई जा रही है।

आपको बता दें कि डीकेएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में सारी सुविधाएं मगर यहां गंभीर बीमारी से ग्रसित और भर्ती किए गए मरीज़ों के साथ दुर्व्यहार किया जाता है और मरीज़ को महिला वार्ड से धक्के मारकर निकाल दिया जाता है।

पीड़िता ने इस मामलें की शिकायत अस्पताल प्रबंधन के अधीक्षक को करती है वहां से उसे कोई न्याय नहीं मिला जिसके बाद पीड़िता ने मामलें की शिकायत रायपुर कलेक्टर से करती है जहां से भी कोई न्याय की उम्मीद नहीं दिखी।

जिसके बाद पीड़िता बबिता अंजली कौर अपने बच्चे के साथ डीकेएस DKS अस्पताल के बाहर अपना गुजर बसर करने लगी जिसके साथ वहां के सुरक्षा गार्डों द्वारा 5000 रुपए की मांग की गई और पैसे देने से इंकार करने जाने पर पीड़िता मरीज़ बबिता के साथ जमकर मारपीट भी की।

पीड़िता बबिता अंजलि कौर जो कि उड़ीसा बालासोर की रहने वाली है जो सर्कस में मौत के कुएं में खतरनाक बाइक पर स्टंट करके अपने बच्चे का पेट पाल रही है जिसकी अचानक तबियत इतनी गंभीर रूप से ख़राब होती है।

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से पीड़ित महिला ने डीकेएस में अपना इलाज कराने का फैसला किया। पीड़िता के साथ किए गए दुर्व्यहार की शिकायत खुद पीड़िता ने थाना प्रभारी से इस मामलें की शिकायत दर्ज करवाई गई है और पीड़िता को तत्काल गोलबाज़ार थाना भेजा गया है जहां थाना प्रभारी उनके साथ हुए दुर्व्यहार और मारपीट के अपराधों की जांच करेगी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी भी करेगी।