CG Breaking: सीएम भूपेश बघेल जाएंगे शिमला,राजीव शुक्ला चंढ़ीगढ़ में मौजूद, कांग्रेस सरकार बनाने पार्टी ने सौंपी है सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी

0
128

शिमला/रायपुर। CG Breaking: हिमाचल कांग्रेस महासचिव विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गड़बड़ पार्टी है। लेकिन, हमने गलतियों से काफी कुछ सीखा है। भूपेंद्र हुड्डा, भूपेश बघेल सीनियर ऑब्जर्वर के रूप में आ रहे हैं। यदि बीजेपी गड़बड़ी करे तो जनता माफ नहीं करेगी।

CG Breaking: बता दें कि कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। बघेल ने हिमाचल प्रदेश में कई विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के लिए रैलिया और चुनावी आमसभा को संबोधित किया है।

CG Breaking: बता दें कि उनके साथ राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया जो चढ़ीगढ़ पहुंच चुके हैं। सभी नेता एक साथ शिमला के लिए रवाना होंगे।