CG BREAKING: हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत…

16

The Duniyadari: बलरामपुर– बलरामपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जानकारी के मुताबिक एक हफ़्ते के भीतर हाथियों ने 4 लोगों को मार डाला है, इसी कड़ी में घाघरा गांव में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत हुई है.

जो खेत में मक्के की फसल का पहरा दे रहा था, हाथी के उत्पात से गाँव वाले काफ़ी डरे हुए हैं। सेमरसोत अभ्यारण के कादौरा वन परिक्षेत्र की घटना है।