CG Breaking : हड़ताली कर्मचारियों का कटेगा वेतन, नहीं माना जाएगा अवकाश, प्रशासन ने जारी किए आदेश

213

रायपुर। अपनी मांगों को लेकर सप्‍ताहभर से हड़ताल कर रहे सरकारी कर्मचारियों को प्रशासन ने तगड़ा झटका दिया है। अपने जारी आदेश में प्रशासन ने साफ़ कर दिया है कि विभिन्न कर्मचारी संगठन के आह्वाहन पर कई कर्मचारी 22 अगस्त से हड़ताल में हैं। जो कर्मचारी इसके पहले 25 जुलाई से 29 जुलाई के आंदोलन में शामिल थे और इस बार इस हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं उनके हड़ताल की अवधि को अवकाश मानकर उन्हें पूरा वेतन दिया जाए और जो पूर्व में हड़ताल थे और इस बार भी हड़ताल में शामिल हुए हैं उनकी अनुपस्थिति संबंध में कार्रवाई कर वेतन कटौती की जाए।