CG BREAKING : 2 पड़ोसियों ने 10 साल के बच्चे को अगवा कर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

0
38

बलरामपुर– छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 2 पड़ोसियों ने 10 साल के बच्चे को अगवा कर मार डाला। पहले बच्चे का गला घोंटा, जब वह बेहोश हो गया तो शर्ट से गला रेत कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। आरोपियों में नाबालिग भी शामिल है। मामला वाड्रफनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, तोरफा गांव निवासी अशोक पाल के बेटे बृजेश का शव 6 अक्टूबर को घर से करीब 500 मीटर दूर सिर कटी और सड़ी-गली हालत में मिला था। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही 20 लोगों से पूछताछ की। इसमें सामने आया कि बच्चे की हत्या फिरौती के लिए की गई है।

पुलिस ने बताया कि, अशोक पाल मजदूरी और खेती-किसानी का काम कर करता है। उसने बाइक खरीदने के लिए 80 हजार रुपए एकत्र किए थे। करीब 11 दिन पहले वह बाइक लेने वाड्रफनगर भी गया था। हालांकि किसी कारण से बाइक नहीं ले सका और लौट आया।

इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाले रवि पाल (19) को लगी। इस पर पैसे की लालच में उसने अशोक के बेटे बृजेश को किडनैप कर फिरौती वसूलने की साजिश रची। आरोप है कि 2 अक्टूबर को रवि ने बृजेश को अपने घर बुलाया और वहां से जंगल की ओर से घुमाने के बहाने ले गया।

काफी देर होने पर बृजेश जाने लगा तो रवि ने उससे रुकने के लिए कहा और पैसे वसूलने की बात कही। साथ ही बृजेश को भी लालच दिया, लेकिन उसने मना कर दिया। घर जाने की जिद कर बृजेश भागने की कोशिश करने लगा। इस पर रवि भड़क गया और उसने पहले बृजेश की पिटाई की, फिर गला दबा दिया। गला दबाने से बृजेश बेहोश हो गया। पकड़े जाने के डर से रवि ने बृजेश की शर्ट उतारी और उसकी आस्तीन से गला रेत कर काट दिया। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला नाबालिग भी मिल गया। उसकी मदद से रवि ने बच्चे के धड़ और सिर को नदी किनारे झाड़ियों में छिपा दिया।

पुलिस ने बताया कि जिस दिन बच्चे की लाश मिली थी, उसके दूसरे दिन फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया था। घटना स्थल से तीन बार खोजी कुत्ते को छोड़ा गया। वह घटना स्थल पर मिले कपड़े को सूंघकर आरोपी के घर के भीतर भी गया था, जिससे पुलिस का शक और भी गहरा हो गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया है। बच्चे को मारने के बाद घर में आकर सो गया था। बच्चे को सभी लोगों के साथ खोजने भी जाता। आरोपी ने तीन दिनों तक पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन अंत में वह टूट गया और हत्या करने की पूरी वारदात बता दी। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।