CG BREAKING: 9 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार

20

The Duniyadari: रायगढ़- थाना धरमजयगढ़ पुलिस ने रविवार को ग्राम रूपुंगा में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। टीआई धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रूपुंगा निवासी संजू डनसेना (19 वर्ष) अपने घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संजू डनसेना के घर की घेराबंदी कर दबिश दी। छापेमारी के दौरान आरोपी ने घर के सामने छिपाकर रखी 09 लीटर महुआ शराब बरामद कराई।

जिसकी कीमत ₹900 है। इसके अलावा, ₹150 शराब बिक्री की रकम भी पुलिस ने जब्त कर ली। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

शराब रेड में एएसआई डेविड टोप्पो, प्रधान आरक्षक सुदो भगत, आरक्षक विनय तिवारी, किशोर राठौर और महिला आरक्षक सोनम उरांव की अहम भूमिका रही। धरमजयगढ़ पुलिस अवैध शराब कारोबार पर कड़ी निगाह रखे हुए है, ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।