गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां एक एएसआई ने पुलिस स्टेशन में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फ़िलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, मैनपुर थाने में पदस्थ एएसआई शंकर लाल सिदार ने पुलिस स्टेशन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बलौदा बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद एएसआई के परिवारवालों को इसकी सूचना दे दी गई है, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



























