CG BREAKING : हमले में बीजेपी नेता का ड्राइवर बुरी तरह घायल…

0
53

सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के ड्राइवर विजय चौहान पर जानलेवा हमला हुआ है। कुछ लोगो ने मारपीट कर उसे नाले में फेक दिया। ग्रामीणों ने जब पीड़ित को नाले में पड़ा देखा तब अस्पताल में भर्ती कराया है। सरसीवा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है।

अब सरसीवां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले में राजनीतिक षड्यंत्र होने की चर्चा जोरों पर चल रही है। लगातार सरसीवां थाना क्षेत्र चर्चा का विषय बनते जा रहा है। बीते दिन भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के खिलाफ भी एक महिला ने दुष्कर्म करने की शिकायत की थी, हालांकि इस शिकायत में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है।

लेकिन लगातार क्षेत्र में मारपीट जैसे मामले सामने आ रहे हैं। जिस पर पुलिस को बड़ी और कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। ताकि अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके। मारपीट के मामले में सरसीवा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने कहा कि, पीड़ित के परिजनों की शिकायत आई है, जिसमें मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अभी विजय चौहान की हालत ठीक है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।