CG BREAKING: IFS अधिकारी अशोक कुमार पटेल निलंबित, जानें वजह…

0
20

The Duniyadari: रायपुर- IFS अफसर अशोक कुमार पटेल सस्पेंड किए गए है। कार्रवाई आदेश में लिखा है, सुकमा वनमण्डल के अंतर्गत तेन्दूपत्ता सीजन वर्ष 2021 और वर्ष 2022 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि (बोनस) के भुगतान में प्राथमिक जांच में संदिग्ध भूमिका पाये जाने के कारण तथा आगामी कार्यवाही निर्बाध रूप से संपादित किये जाने हेतु राज्य शासन एतद्द्वारा अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम-3 में उल्लेखित प्रावधान अंतर्गत अशोक कुमार पटेल, भा.व.से. (2015) वनमण्डलाधिकारी, सुकमा सह प्रबंध संचालक, लघु वनोपज संघ जिला यूनियन सुकमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है।

निलंबन अवधि में अशोक कुमार पटेल का मुख्यालय कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अरण्य भवन, नवा रायपुर अटल नगर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री अशोक कुमार पटेल, भा.व.से. (2015) को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।