CG BREAKING NEWS: मोबाइल के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

57

The Duniyadari: सूरजपुर-  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक ऐसा दिल दहलाने वाला पारिवारिक हत्याकांड सामने आया है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रिझनाबहार गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने महज पांच हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ एक परिवार को तबाह किया, बल्कि सामाजिक मूल्यों और पीढ़ियों के बीच की खाई को भी उजागर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक रामभरोस पण्डो ने अपने पिता से पांच हजार रुपये की मांग की थी। उसका कहना था कि वह मोबाइल खरीदना चाहता है। पिता ने जब इस मांग को पूरा करने से इनकार कर दिया और उसे डांटते हुए थप्पड़ मार दिया, तो बेटे का गुस्सा आपा खो बैठा। पहले उसने पिता को जोर से धक्का दिया, जिससे वे ज़मीन पर गिर पड़े। इसके बाद डंडे से लगातार प्रहार करते हुए उस निर्दयी बेटे ने पिता की जान ले ली।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामभरोस को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पिता-पुत्र के बीच पहले भी झगड़े होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला इतना गंभीर हो गया कि अंततः जानलेवा हिंसा में बदल गया।

गांव के लोगों ने इस घटना को लेकर गहरा दुख और आक्रोश जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना हमारे समाज में बढ़ते असहनशीलता और आधुनिकता की अंधी दौड़ का परिणाम है। सिर्फ मोबाइल जैसे भौतिक साधन की चाह में यदि कोई बेटा अपने जन्मदाता की हत्या कर दे, तो यह एक भयावह सामाजिक संकेत है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोग रिश्तों की इस टूटन पर गहरी चिंता जता रहे हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों ने भी इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक करार दिया है।

उनका मानना है कि आज की युवा पीढ़ी तत्काल संतुष्टि, मोबाइल, ब्रांडेड सामान और सोशल मीडिया की चकाचौंध में इतनी खो चुकी है कि उसे मूल्य, अनुशासन और संवेदना का कोई भान नहीं रह गया है। परिवारों में संवाद की कमी, आपसी सम्मान का अभाव और गुस्से पर नियंत्रण की कमी ऐसे अपराधों को जन्म दे रहे हैं।

प्रेमनगर पुलिस ने हत्या का मामला भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी किसी नशे का आदी था, या फिर इस हत्या के पीछे कोई और गहरी वजह भी छुपी हो सकती है। मोबाइल की मांग तो सामने आई है, लेकिन पुलिस अन्य मनौवैज्ञानिक, पारिवारिक और सामाजिक पहलुओं की भी जांच कर रही है।